फेसबुक सोशल मीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग का आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग में लायी जाने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है। फ़ेसबुक में अकाउंट कैसे ...
फेसबुक सोशल मीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग का आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग में लायी जाने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है। फ़ेसबुक में अकाउंट कैसे बनातें हैं ये बात आज हर उम्र के लोग जानते हैं। बैंक में खाता भले न हो लेकिन फ़ेसबुक में खाता ज़रूर होगा। फ़ेसबुक सोशल मीडिया मैसेज के अलावा और बहुत से काम होते हैं।
फेसबुक क्वाइन लिब्रा क्वाइन क्रिप्टो करेंसी की कहानी | लिब्रा क्वाइन क्या है, यह कैसे काम करता है , इसे कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी हिंदी में
फेसबुक के जरिए किसी भी प्रकार का विज्ञापन देना, शॉपिंग करना या फिर किसी भी तरह की न्यूज़ पढ़ना इन सभी चीजों के लिए एक सरल साधन बन चुका है। लोगों के लिए फ़ेसबुक ने एक और सर्विस लेकर आया है। जिससे ऑनलाइन पेमेंट की ट्रांजैक्शन को करने में आसानी होगी। अगर आपने फ़ेसबुक के ज़रिए अपने साइट या प्रतिष्ठान का प्रमोशन कराया होगा तो पता होगा कि फ़ेसबुक विज्ञापन के लिए पैसे चार्ज करता है। फ़ेसबुक पेमेंट के लिए जिसके लिए हमें अपना बैंक अकाउंट या फिर अपना क्रेडिट कार्ड उसके साथ जोड़ना होता है, ताकि हम आसानी से पेमेंट कर सकें।
Facebook Coin, Libra Coin Cryptocurrency : Detailed Information About facebook Libra Coin in hindi, Release Date, How to Buy Online, Price, Stock, How to invest, UPSC, Value, Logo
फेसबुक कम्पनी आपके अब एक और सरल व सुरक्षित तरीका पेमेंट के लिए लेकर आया है जिसको नाम दिया गया है फ़ेसबुक लिब्रा करेंसी। नया डिजिटल सिक्का जैसे ही है। मोबाइल साथी डॉट काम में फ़ेसबुक लिब्रा करेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम लिब्रा करेंसी क्या है, लिब्रा करेंसी कब रिलीज़ हुई, लिब्रा करेंसी कैसे ख़रीदें, लिब्रा करेंसी स्टॉक में कैसे निवेश करें, इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे।क्या है लिब्रा करंसी । Libra Cryptocurrency in hindi
libra currency is a blockchain-based payment system - लिब्रा करेंसी के विषय में सरल भाषा में समझा जाए तो लिब्रा करेंसी एक ही है ।
लिब्रा करेंसी क्या है, फेसबुक की लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट का आसान तरीका
जो विश्व के किसी भी देश की मुद्रा में राशि का भुगतान करने में हमारी मदद करती है। फेसबुक द्वारा इस लिब्रा करेंसी की घोषणा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाने के लिए किया गया है। लिब्रा करेंसी की प्रक्रिया में आपको अपने क्रेडिट कार्ड या किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट को पेमेंट के लिए उस से जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेसबुक कंपनी द्वारा यह एक ऐसी सरल प्रक्रिया उपभोक्ताओं के लिए लाई गई है, जिसके जरिए कम लागत में आप किसी भी देश की करेंसी का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
Facebook Libra Coin फ़ेसबुक लिब्रा करेंसी के संस्थापक सदस्य और पार्टनर कौन हैं?
फ़ेसबुक लिब्रा करेंसी से जुड़े उन सभी founding members और partners के नाम जो की फेसबुक की लिब्रा करेंसी से जुड़े हुए हैं - Women’s World Banking- Facebook, Andreessen-Horowitz, Union Square Ventures-Uber, PayPal- Naspers Ltd.’s PayU, Anchorage-Bison Trails, Booking Holdings Inc.-Breakthrough Initiatives, Facebook’s Calibra-Coinbase Inc., EBay Inc. Farfetch Ltd., Iliad SA’s Free-Lyft Inc. Xapo-Creative, Destruction Lab, Mastercard MercadoLibre Inc.’s-Mercado Pago, Ribbit Capital-Spotify Technology SA, Stripe Inc.-Thrive Capital, Visa-Vodafone Group, Kiva-Mercy Corps, रिपोर्ट के अनुसार ये मालूम पड़ा है की Facebook ने हर मेम्बर से करीब $10 Million चार्ज किया है । जिससे वह Libra ecosystem पर एक node मैनेज कर पाएंलिब्रा करेंसी भुगतान के नियम । Libra Currency Withdrawl Rules
लिब्रा एक डिजिटल करेंसी होगी, जिसे रीयल वर्ल्ड एसेट्स का समर्थन हासिल होगा । इसमें बैंक और शॉर्ट टर्म सरकारी सिक्योरिटीज शामिल होगी । लिब्रा करेंसी की सिक्योरिटी और रिकॉर्ड नियम मुख्य रूप से बिटकॉइन की तरह ही है। फेसबुक पर फेक चीजें बहुत जल्दी वायरल होती है । जिसकी समस्या को लेकर पूरे विश्व में सभी लोग परेशान है । लेकिन फेसबुक में लिब्रा करेंसी को लेकर यही बात कही है कि लिब्रा करेंसी के जरिए आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट पूरी सिक्योरिटी के साथ कर सकते हैं । जिसमें आपके पासवर्ड और आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।कैसे करेगी लिब्रा करेंसी कैसे वर्क करती है । How to Invest in Libra Cryptocurrency
लिब्रा करेंसी फेसबुक द्वारा जारी की गई एक सरल और आसान पेमेंट भुगतान का साधन बन जाएगा। जिसे कोई भी फेसबुक उपभोक्ता आसानी से मैसेंजर या व्हाट्सएप द्वारा वैश्विक भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर पाएगा। जी हां इसके जरिए सबसे सीधा और सरल पैसों का भुगतान कोई भी यूजर व्हाट्सएप या मैसेंजर के द्वारा ही एक देश से दूसरे देश के व्यक्ति को किसी भी चीज के लिए वित्तीय भुगतान करने में सक्षम होगा। इसका सबसे मुख्य लाभ यह होगा कि पहले एक देश की करेंसी को दूसरे देश की करेंसी में भुगतान करने के लिए एक बहुत बड़ी राशि चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब लिब्रा करेंसी में जीरो राशि का भुगतान करके कोई भी व्यक्ति किसी भी देश की करेंसी में किसी भी प्रकार का भुगतान किसी भी समय कर सकता है।लिब्रा करंसी के इस्तेमाल के लिए फेसबुक द्वारा एक डिजिटल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे आसानी से आप अपनी भुगतान की ट्रांजैक्शन को ट्रैक करके उसका पूरा ब्योरा देख सकते हैं और रख भी सकते हैं।
लिब्रा एसोसिएशन मेंबर्स कौन होगा - किसे मिलेगी लिब्रा असोसिएशन की मेम्बरशिप
फेसबुक कंपनी ने अक्टूबर में लिब्रा करेंसी की घोषणा मीडिया के सामने की । उस दिन इस बैठक में फेसबुक कंपनी के मेंबर्स के साथ दुनिया भर की 20 बड़ी कंपनियों के अधिकारियों को भी निमंत्रित किया गया। इनमें से कुछ सदस्यों को फेसबुक समूह के बोर्ड सदस्यों में शामिल किया गया, जिसमें से CEO Wences Casares, Andreessen Horowitz, ब्लॉकचेन के मुख्य अधिकारी Katie Haun, और फेसबुक के मुख्य कार्यकारी डेविड मार्क्स शामिल है। इन सभी को इस प्रोजेक्ट से जोड़ते हुए मुख्य चेहरों के रूप में देखा जा रहा है। इन सभी के अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के लोगों को एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य के रूप में कंपनी के साथ जोड़ा गया है जिनमें विजा, मास्टरकार्ड, पेपल, स्ट्राइप और मेरकड़ो पागो भी सम्मिलित है।लिब्रा करेंसी लांच औऱ कौन कर पायेगा इसका इस्तेमाल (Release Date)
साल 2020 के आरंभिक दौर में ही लिब्रा करंसी पूरी तरह से वैश्विक तौर पर सभी सदस्यों के हाथ में आ जाएगी क्योंकि साल 2020 में इसका पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा। इसका फायदा एक बहुत बड़े पैमाने पर वैश्विक तौर पर उठाया जाएगा। जिनमें मुख्य रुप से 400 मिलियन लोग ऐसे हैं जो अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, वे लेब्रा करेंसी का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे, जबकि 300 मिलियन उपभोक्ता ऐसे हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मतलब 2.38 बिलीयन यूज़र और 1.3 बिलीयन यूजर पूरे विश्व में इन सभी सोशल मीडिया नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. जिसका सीधा और सरल अर्थ यही निकलता है कि यह सभी लोग लिब्रा करंसी का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।facebook libra crypto currency logo |