Android 10 full features | ऐंड्रॉड 10 के फ़ीचर्स जाने

  G oogle ने android  10 को लाँच कर अपना रिकार्ड तोड़ दिया है । 6 beta  release करने के बाद 03 सितंबर 2019 को android 10 को गूगल ने यूज़र्स ...

 Android 10 के के features - Android Q New Mobile Operative System Generation की शुरुआत


Google ने android  10 को लाँच कर अपना रिकार्ड तोड़ दिया है । 6 beta  release करने के बाद 03 सितंबर 2019 को android 10 को गूगल ने यूज़र्स के लिए पब्लिक कर दिया है । क्यों गूगल ने अपना रिकार्ड तोड़ा है ये भी जाने -
google अपने हर android version का नामकरण किसी स्वीट के नाम पर किया है । लेकिन android 10 का नाम इस किसी स्वीट के नाम पर नही रखा है । इस बार android 10 का नाम android Q नाम दिया है ।

android 10 (Q) में आपके smartphone को क्या मिलेगा, जाने android 10 के features

permission control - 

google ने android  10 में अपने smartphone यूज़र्स की privacy व security  पर विशेष ध्यान दिया है । इस वर्जन में कई सारे apps के permission control को google ने revamp किया है । अब स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के पास ज़बरदस्त कंट्रोल एक्सेस रहेगा । मतलब ये हुआ कि यूज़र्स अपने माफ़िक़ अपना location साझा कर सकते हैं - 
  • never
  • only when the app is open
  • always

foldable Phone UI

गूगल ने पिछले सास ऐलान किया था कि  Android 10  फोल्डेबल स्क्रीन के लिए अलग से UI सपोर्ट करेगा. डुअल डिस्प्ले के हिसाब से UI एलिमेंट अपने आप बदल जाएंगे.

Third Party Apps Camera

थर्ड पार्टी ऐप्स से फोटो क्लिक करने पर एंड्रॉयड 10 यूज़र को बेहतरीन फोटो क्वालिटी प्रदान करेगा. नए OS से यूज़र डेप्थ कंट्रोल कर सकते हैं, बोकेह को कम और ज्यादा यानी अपने अनुसार सेट कर सकते हैं.

Live Location

एंड्रॉयड 10 में गूगल ने यूज़र्स की प्राइवेसी को खास ध्यान रखते हुए लोकेशन फीचर में बदलाव किया है. लोकेशन को ऑन और ऑफ करने के अलावा इसमें तीसरा ऑप्शन दिया जाएगा. इस तीसरे ऑप्शन से यूज़र्स सेट कर सकेंगे कि लोकेशन तभी इस्तेमाल हो जब ऐप यूज़ हो रही हो या एक्टिव हो.

Fast Sharing

गूगल एक ऐसा नया फीचर ला रहा है, जिससे यूज़र्स किसी भी फाइल को आसानी से शेयर कर पाएंगे. इस फीचर को ‘Fast Share’ का नाम दिया गया है.

Dark Mode -

इस फीचर को पहले पब्लिक बीटा के साथ रिलीज़ किया गया था और इसके बारे में IO डेवलपर कॉन्फ्रेंस में भी कंफर्म किया गया था.  स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 के आने पर आप अपनी मर्जी के मुताबिक डार्क मोड को इनेबल (enable) कर पाएंगे, जिसके चलते आपके फोन की बैटरी क्षमता बढ़ जाएगी

Wifi QR Code

आपके स्मार्टफोन में OS के लेटेस्ट वर्जन Android 10 के आने के बाद आप बिना पासवर्ड के भी Wifi कनेक्ट कर सकेंगे. यानी कि कनेक्ट करने के लिए यूज़र को बार-बार पासवर्ड टाइप नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सिर्फ उन्हें क्यूआर कोड(QR Code) स्कैन करना होगा.

Battery Indicator -

फिलहाल हमारे पास जो भी फोन आ रहे हैं उसमें बैटरी का पर्सेंटेज (%) बताता है, लेकिन एंड्रॉयड 10 आने के बाद आप यह जान सकेंगे कि आपके फोन की बैटरी कितने देर तक चलेगी. उदाहरण के तौर OS आपको टेक्स्ट दिखाएगा, जिसपर लिखा होगा ‘Until 1pm’. यानी कि 1 बजे तक बैटरी चलेगी.

Colorful themes

एंड्रॉयड 10 आने के बाद आपके स्मार्टफोन की थीम्स को बदला जा सकेगा. कलरफुल थीम्स के साथ UI(यूज़र इंटरफेस) में भी चेंज मिलेगा.

Audio-Video Format

एंड्रॉयड के नए वर्जन में ओपन सोर्स विडियो codec AV1 को सपॉर्ट करेगा. इसका मतलब स्मार्टफोन्स पर हाई-क्वालिटी विडियो कॉन्टेंट और वीडियो को कई तरह के फॉरमैट में देखा जा सकता है.

Alert Option

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में  किसी भी ऐप को कुछ देर तक टैप करने से नोटिफिकेशंस ब्लॉक करने जैसे जरूरी ऑप्शंस दिखेंगे.

Desktop Mode

एंड्रॉयड क्यू बीटा 10  आने की बाद आप अपने फोन को डेस्कटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे. हालांकि, इस बारे में अभी ज्यादा कोई जानकारी नहीं आई है, मगर इस फीचर से यूज़र्स बहुत सहुलियत हो जाएगी.
Name

Android,2,blogging tips,1,crypto world,7,Cyber security,4,instagram,1,ios,1,Koo,1,microsoft,1,seo,1,smartphone,1,smartphone tips,1,Social media,5,tech news,4,Telecom,1,tips and tricks,3,
ltr
item
HITECH Guruji : Digital Marketing Cryptocurrency News, Tech Tips and Tricks: Android 10 full features | ऐंड्रॉड 10 के फ़ीचर्स जाने
Android 10 full features | ऐंड्रॉड 10 के फ़ीचर्स जाने
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjOxSPMWsXToxe_ZzocMSUdx6XA9BoEIsnKo3RvIEk8eL14exj-GR55sQNz8lIb39SoecNbVHeEwU0EH9dsda0_EqzCgP24v69HaeI47EJJRYJcgrujR3D7wCuprOXlCjq0nnTuLjhmbaJ4/w320-h279/android+10.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjOxSPMWsXToxe_ZzocMSUdx6XA9BoEIsnKo3RvIEk8eL14exj-GR55sQNz8lIb39SoecNbVHeEwU0EH9dsda0_EqzCgP24v69HaeI47EJJRYJcgrujR3D7wCuprOXlCjq0nnTuLjhmbaJ4/s72-w320-c-h279/android+10.png
HITECH Guruji : Digital Marketing Cryptocurrency News, Tech Tips and Tricks
https://tech.mobilesathi.com/2022/06/android-10-full-features.html
https://tech.mobilesathi.com/
https://tech.mobilesathi.com/
https://tech.mobilesathi.com/2022/06/android-10-full-features.html
true
6657439327729612775
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content