दोस्तों आजकल ऑनलाइन शोपिंग के लिए मोबाइल वैलेट का चलत बड़ी से बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है सिंपल पेमेंट की सुविधा। अपने एटीएम या...
दोस्तों आजकल ऑनलाइन शोपिंग के लिए मोबाइल वैलेट का चलत बड़ी से बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है सिंपल पेमेंट की सुविधा। अपने एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग से मोबाइल वैलेट में पैसे जोड़ो और शुरू कर दो ऑनलाइन बिल पेमेंट। इसके प्रयोग की सबसे अच्छी बात यह है कि एटीएम कैरी नहीं करना पड़ता। ना ही बैंक के चक्कर लगाने पड़ते। मोबाइल वैलेट से आप कहीं भी और किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं ।
मोबाइल वैलेट क्या है ? ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें
ई कामर्स वेबसाइट मोबाइल वैलेट से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफ़र भी देती है। मोबाइल वैलेट यूज़र्स आजकल हैकर्स व जालसाजों के निशाने पर हैं। आपकी ज़रा की चूक हैकर्स के लिए लूट का दरवाजा खोल सकती है। आपका पैसा कोई और लेकर चंपत हो सकता है। इस दिनों ऑनलाइन ठगी करने वालों ने मोबाइल वैलेट की केवाईसी की वैलिडिटी ख़त्म होने का मैसेज वायरल कर फ़्राड का नया रास्ता खोज निकाला है। ये यूज़र्स को मैसेज भेजकर सूचना देते हैं कि आपके मोबाइल की वालेट की वैलिडिटी समाप्त हो गयी है। अगर नवीनीकरण के लिए हमें इस नम्बर पर काल करें। बहुत से लोग इसके झाँसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार होते हैं।
मोबाइल वैलेट क्या होता है - What is Mobile Wallet
मित्रों मोबाइल वैलेट एक तरह की डिजिटल पेमेंट सर्विस है। जिसमें मोबाइल वैलेट एक वर्चुअल वालेट के जैसे होता है जो आपके मोबाइल डिवाइस में पेमेंट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित करता है। इस वैलेट के इस्तेमाल से आप ऑनलाइन शोपिंग,टिकट बुकिंग, होटेल बुकिंग,फ़ूड ऑर्डर, जैसे तमाम काम कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल वैलेट से किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं साथ ही अपने मोबाइल वैलेट में पैसे मंगा सकते हैं।
What is Mobile wallets in hindi
ये तीन तरह के होते हैं –
क्लोज़्ड वालेट –
इस तरह के वैलेट ई किसी विशेष कमनी की सर्विसेस लेने के लिए किया जाता है। इस तरह के वैलेट से किसी को पैसे भेजे नहीं जा सकते है और ना मंगाए जा सकते है। आप इस तरह के वैलेट में पैसे भी जमा नहीं कर सकते हैं। उदाहरण - मेक माई ट्रिप, जोबंग
सेमी क्लोज़्ड वैलेट –
इस तरह के वैलेट से नगदी भर नहीं निकाला जा सकता बाक़ी इसके अलावा शोपिंग, बिल पेमेंट,मोबाइल, डीटीएच का रिचार्ज करना, खाते में अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र करना, मोबाइल वालेट में पैसे add करना। जैसे बहुत से काम होते हैं । बस शर्त यह है कि मोबाइल वैलेट कम्पनी का टाई अप उन बिलिंग कम्पनियों के साथ होंना चाहिए। जैसे – पेटीएम, मोबिक्विक, पेयूमनी, ऑक्सिजन, हमारे देश में सबसे अधिक यही वैलेट इस्तेमाल किए जाते हैं।
ओपन वैलेट –
इस तरह के वैलेट से ज़रूरत पड़ने पर पैसे भी निकाल सकते हो। इसके अलावा सेमी क्लोज्ड़ मोबाइल वैलेट की तरह सारी सेरविसेज ले सकते हैं। वोडाफ़ोन का m paisa, airtel money, airtel payment banks,
इसके फ़ायदे भी हैं –
यह नगदी के मुक़ाबले अधिक सुरक्षित रहता है। मसलन आपका पर्स भले खो जाए या चोरी हो जाए आपका पैसा मोबाइल वैलेट में सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर भी आपका पैसा सुरक्षित रहता है। मोबाइल वैलेट वाली कम्पनियाँ अब वैलेट के इस्तेमाल करने के पहले पिन व पैटर्न की जानकारी माँगती हैं। मोबाइल वैलेट का ग़लत इस्तेमाल काफ़ी मुश्किल हो गया है।
उधारी की आदत से मुक्ति –
आमतौर पर कुछ लोग खरीद दारी करते समय काफ़ी उधारी कर देते हैं । ऐसे में नगदी ना होने पर आप मोबाइल वैलेट से पेमेंट पर उधारी की अनरगल उधारी से भी बच जाते हैं ।
खर्च पर लगाम –
आपके शोपिंग का सारा ब्यौरा आपके मोबाइल वैलेट पर डिस्प्ले रहता है। जिसको देखकर आप फ़िज़ूलखर्ची पर रोक लगा सकते हैं। इस तरह आपकी कुछ सेविंग भी हो जाती है।
अगर आपके पास मोबाइल वैलेट की वैलीडिटी बढ़ाने को लेकर कोई मैसेज या काल आए तो सावधान हो जाएँ।
मोबाइल वैलेट से जुड़ी जाने ये महत्वपूर्ण जानकारी –
मोबाइल वैलेट कंपनिया अपने यूज़र्स को फ़ोन करके या मैसेज करके केवाईसी नहीं माँगती। अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती हैं तो मोबाइल वैलेट कम्पनी करेगी भरपाई, ऐसा आरबीआइ का निर्देश है। इसके लिए आपको कम्पनी को तीन दिन के अंदर सूचना देनी होगी।
· मोबाइल के ऐप को समय समय पर अपडेट करते रहें।
· समय समय पर अपने पासवर्ड बदलते रहें
· किसी के साथ भी अपनी ओटीपी शेयर ना करें
· पेमेंट करते समय रिफ़्रेश ना करें ।
· पेमेंट हो जाने के बाद logout ज़रूर ज़रूर करें।
· लॉगिन होने पर हाइकिंग का ख़तरा बढ़ जाता है।
· मोबाइल वैलेट को सुरक्षित रखने के लिए ऐप लोक का इस्तेमाल करें।
· मोबाइल वैलेट या केवाईसी के लिए आयी फेक काल्स को लें। इसके लिए आप ट्रू कालर भी डाउनलोड कर सकते हैं जो आपको ऐसी समैपिंग काल्स की जानकारी दे देगा।