whatsapp tips and tricks, whatsapp features, whatsapp latest news,
Whatsapp सोशल मीडिया का एक ऐसा माध्यम जिससे आज हर वर्ग जुड़ा हुआ है. एक रिसर्च के अनुसार, Whatsapp न केवल बातचीत का साधन है बल्कि यह रिलेशनशिप को भी मजबूत बनाने में काफी कारगर है
Whatsapp Disappering Message Features - Delete Unwanted message now
Whatsapp आज हर किसी के ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है। chat व calling व डॉक्युमेंट शेयरिंग के साथ-साथ लोकेशन शेयरिंग की की भी इसमें सुविधा मिलती है। आजकल लोगों के रिलेशनशिप मज़बूत करने का यह एक सशक्त साधन बन चुका है। इजरायल की एक यूनिवर्सिटी ने वॉट्सएप और उससे जुड़े क्रियाकलापों के संबंध में युवा वर्ग (14-17 साल के बीच) की मनोस्थिति पर रिसर्च की. काफी समय तक चली इस रिसर्च के बाद नतीजों में सामने आया कि वॉट्सएप रिश्तों को मजबूत बनाने में काफी मददगार है ।
इसकी उपयोगिता तो इस कदर बढ़ रही है की सरकारी कार्यालयों में इंस्टैंट सूचना के लिए इसका उपयोग होने लगा है।
अकेलेपन के शिकार साथियों के लिए वॉट्सएप किसी दवा से कम नही है। वाट्सऐप ग्रुपों से जुड़कर वह अपने आपकों इंगेज रखते हैं। वाट्सऐप में मैसेज के अधिक स्टोर हो जाने से मोबाइल फ़ोन में स्टोरेज की कमी हो जाती है। जिससे मोबाइल स्लो हो जाता है। और हैंग भी होने लगता है।
इस समस्या से जूझ रहे साथियों के लिए ख़ुशख़बरी है। WABetaInfo के अनुसार hatsapp पर ऐसा फ़ीचर आने वाला है जिससे आप अपने भेजे जाने वाले मैसेजों के डिलीशन टाइम को कस्टमाइज कर सकते हैं। मतलब ये कि आपके भेजे आने वाले संदेश कितनी देर तक अन्य यूज़र्स के पास रहेंगे। इसका निर्धारण आप कर सकेंगे। इसका नाम वाट्सऐप ने Disappering Message’ feature रखा है ।
whatsapp इस फ़ीचर पर काम कर रहा है। यह फ़ीचर्स अभी alpha स्टेज में हैं। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इस फीचर से मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे है ।
जब ये फ़ीचर्स की अपडेट मिलेगी । वाट्सऐप अपडेट करने के बाद इसको ऐक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स को Group Info में जाकर ‘Disappearing’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसको सेलेक्ट करने पर उन्हें On और Off के साथ टाइम सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा । टाइम सेलेक्शन के दो ऑप्शन मिलेंगे पहला 5 सेकेंड और दूसरा 1 घंटा ।
अगर आपने 5 सेकेंट को सेलेक्ट करते हैं तो तो सेंड किया हुआ मैसेज अपने आप 5 सेकेंड के बाद डिलीट हो जाएगा ।
वहीं अगर आप 1 घंटे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो बाद मैसेज ऑटोमेटिकली 1 घंटे में delete हो जाएगा। ।
इस फ़ीचर्स की एक और ख़ासियत यह है कि मैसेज डिलीट होने के बाद Delete हुए मैसेज का कोई ट्रैक नहीं रहेगा ।
इसको हम ऐसे समझें जो मैसेज हम ‘Delete for everyone’ कर देते हैं, उसके बाद वह चैट में लिखा हुआ दिखता है कि ‘This message has been deleted’। जिससे रिसीवर जान जाता है कि कोई मैसेज था, जो कि भेजकर डिलीट कर दिया गया है। लेकिन इस नए फीचर में मैसेज डिलीशन के होने के बाद भी नहीं दिखेगा कि कोई मैसेज भेजकर डिलीट किया गया ।